किशनगंज, जुलाई 10 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। मतदाता सूची सत्यापन के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा बुधवार को बिहार बंद के दौरान ठाकुरगंज में विधायक के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। राजद विधायक सउद आलम, राजद नेता मुस्ताक आलम और समाजसेवी मोहम्मद कैयूम के नेतृत्व में सुबह से ही आदर्श थाना के समीप और बस स्टैंड मोड़ पर टायर जलाकर विरोध जताया गया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-327ई) को घंटों तक जाम कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ, थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी, कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दूबे सहित बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौके प...