किशनगंज, दिसम्बर 6 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता किशनगंज जिले के लिए यह सप्ताह विकास की कई बड़ी सौगातें लेकर आया है। ठाकुरगंज में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद तेज हो गयी है। साथ ही अन्य विकास योजनाओं को भी सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इलाके के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने पटना प्रवास से लौटने के बाद क्षेत्र में मिली इन महत्त्वपूर्ण स्वीकृतियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अहम पहल की गई हैं, जिनसे आने वाले समय में ठाकुरगंज और आसपास के इलाकों में विकास की गति तेज होगी। ठाकुरगंज में मेडिकल कॉलेज की दिशा में बड़ा कदम विधायक अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ...