किशनगंज, सितम्बर 8 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। नीतीश सरकार ने बिहारवासियों को बड़ी सौगात देते हुए सात नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। सरकार की हालिया कैबिनेट बैठक में किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना को मंजूरी दी गई है। यह कदम बिहार के स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण और पिछड़े जिलों में मेडिकल संस्थानों की कमी वर्षों से महसूस की जा रही थी। जिससे छात्रों को बाहर जाना पड़ता था और आमजन को बेहतर इलाज उपलब्ध नहीं हो पाता था। सरकार के मुताबिक इन नए कॉलेजों के खुलने से राज्य में न सिर्फ डॉक्टरों की कमी दूर होगी। बल्कि स्थानीय स्तर पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी आसानी से लोगों को मिल सकेंगी। विशेष तौर पर किशनगंज में कॉलेज स्थापना को ल...