किशनगंज, अप्रैल 10 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भाजपा की ठाकुरगंज विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मलेन नगर अंतर्गत हरगौरी सभागार में बुधवार को आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतुल सिंह और संचालन ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश हेमब्रम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि के बाद व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुरुआत में वन्देमातरम गीत पेश किया गया। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता को जीत का मंत्र दिया। मौके पर पीएम मोदी के कार्यकाल की विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार बिहार में बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधा...