लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर में अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग शिकंजा नहीं कस पा रहा है। अवैध अस्पताल बिना रोकटोक मरीजों को भर्ती कर उनसे उगाही कर रहे हैं। गलत मामलों में पकड़े जाने और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगी रोक के बाद भी अवैध अस्पताल नाम बदलकर संचालन कर रहे हैं। दूसरे नाम से उसी भवन पर अस्पताल का पंजीकरण भी सीएमओ कार्यालय के बाबुओं और अफसरों की मिलीभगत से कराने में सफल हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ठाकुरगंज के स्टार अस्पताल का आया। इस अस्पताल के संचालन पर रोक के बाद वहां पर दूसरे अस्पताल का बोर्ड टंग गया। शिकायत हुई तो बोर्ड हटाकर मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर ऐसे अवैध अस्पतालों पर जुर्माना लगाने की बजाए उनका दूसरे नाम से पंजीकरण भी कर रहे हैं, जबकि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तह...