किशनगंज, जून 19 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड ठाकुरगंज में बीते 07 जनवरी से 14 जून 2025 के बीच बीएलओ ऐप के माध्यम से एक भी प्रपत्र 06, 07 एवम 08 की इंट्री नहीं करने वाले मतदान केंद्र संख्या 112 से 203 तक के बीएलओ के साथ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार में बुधवार को एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अब्दाली ने उपस्थित सभी बीएलओ को सख्त हिदायत देते हुए 22 जून 2025 तक अपने बीएलओ एप के माध्यम से फॉर्म 06, 07 एवम 08 की इंट्री कर भौतिक जांच बाद आवेदन का निष्पाइदन करने का निर्देश दिया। प्रत्येक बीएलओ को दैनिक रूप से एप के माध्यम से फॉर्म 06, 07 एवम 08 की इंट्री करना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र वार कई म...