लखनऊ, अप्रैल 26 -- ठाकुरगंज के सज्जाद बाग कॉलोनी में शनिवार को बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से लोग भिड़ गये। नाराज लोगों ने लेसा टीम को घेराव किया। विभाग ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ह। लेसा व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शनिवार को ठाकुरगंज और चौक क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सज्जाद बाग कॉलोनी, गाजी मंडी में कटिया लगाकर धड़ल्ले से घरों में एसी-कूलर चल रहे थे। बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही लोग छज्जे और छत से कटिया हटाने लगे। इसकी अभियंताओं ने तुरंत वीडियोग्राफी कर ली। इसके बाद कर्मचारियों ने बिजली पोल से सभी अवैध केबल काट दिए। बिजली गुल होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और कनेक्शन जोड़ने का दबाव डालने लगे। सर्किल-आठ के अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि ठाकुरगंज निवासी खुरम रिजवी 8.321 किलोवाट डायरेक्ट कटिया, मौलान...