किशनगंज, अक्टूबर 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के मुख्यालय में बुधवार को "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" मिशन के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 3 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें वाहिनी के अधिकारी और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर फिटनेस और स्वच्छता के महत्व पर विशेष बल दिया गया। खेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 पहल का उद्देश्य लोगों को अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करने और फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।कमांडेंट शर्मा ने कहा कि "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" का नारा केवल अभियान नहीं, बल्कि एक ...