किशनगंज, जनवरी 14 -- ठाकुरगंज।ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के मुंशीभिट्टा में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को लखनऊ एटीएस की चार सदस्यीय टीम ने ठाकुरगंज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुंशीभिट्टा ठाकुरगंज निवासी अरमान के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद एटीएस टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। टीम में इंस्पेक्टर सहित अन्य तीन सदस्य शामिल थे। छापेमारी के दौरान आरोपी की दुकान से एक लैपटॉप, थंब स्कैनर, प्रिंटर और कई प्रकार के दस्तावेज बरामद किए गए। ठानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि एटीएस की टीम कांड संख्या 9/2025 के आरोपी को ठाकुरगंज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। आरोपी फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का हिस्सा था। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनकी...