किशनगंज, सितम्बर 27 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय, ठाकुरगंज से पोषण रैली निकाली गई। इस रैली में सभी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड समन्वयक ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वच्छता का महत्व रेखांकित किया गया। सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने केंद्र एवं गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर "स्वच्छ भारत, विकसित भारत" के संकल्प को साकार करें। सीडीपीओ डॉ. अनीता कुमारी ने कहा कि पोषण मुक्त भारत का लक्ष्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कुपोषण से मुक्त करना है। इसके लिए भारत सरकार पोषण अभियान चला रही है, जो तकनीक, सामुदायिक भागीदारी और विभिन्न सरकारी योजनाओं के समन्वय से बच्चों में बौनापन, कुपोषण, एनी...