किशनगंज, जनवरी 26 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के नेताजी मार्केट में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन नशा मुक्ति मैराथन दौड़ के साथ हो गया। नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले इस अभियान में सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशामुक्ति का संकल्प लिया।मैराथन दौड़ का शुभारंभ ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश सिंह तथा थाना प्रभारी मकसूद असर्फी ने झंडा दिखाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। अतिथियों ने नशा मुक्ति के साथ ही मतदाता दिवस पर पारदर्शी निर्वाचन में सहयोग का संकल्प भी दिलवाया। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।पुरुष वर्ग की 6 किलोमीटर की दौड़ नेताजी मार्केट से ...