किशनगंज, अक्टूबर 4 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। अहंकार और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा के पर्व पर गुरुवार को ठाकुरगंज बाजार पूजा समिति परिसर में पारंपरिक ढंग से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि इस बार मौसम ने जैसे आयोजन की परीक्षा लेने की ठान ली थी, लेकिन समिति और श्रद्धालुओं ने पूरा उत्साह दिखाते हुए रावण दहन को यादगार बना दिया।सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही, वहीं शाम होते-होते आसमान में घनघोर बदली छा गई। कार्यक्रम स्थल पर जुटे श्रद्धालुओं के बीच जैसे ही रावण वध का समय निकट आया, अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में मूसलधार बारिश भी होने लगी, जिससे आयोजन के बाधित होने की आशंका बढ़ गई। इसके बावजूद न तो पूजा समिति के सदस्यों का उत्साह कम हुआ, न श्रद्धालुओं का जोश ठंडा पड़ा। कार्यक्रम निर्धारित समय पर ...