किशनगंज, मई 5 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज रेलवे यात्री समिति के द्वारा ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन के साथ 18की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजने के बाद भी कोई पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। महीनों बीत जाने के बाद भी पत्राचार पर रेल प्रशासन द्वारा अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। ठाकुरगंज रेलवे यात्री समिति द्वारा भेजे गए पत्र में यह बताया गया है कि कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज - अलुआबाड़ी रोड रेल खण्ड होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन और ठहराव से रेलवे के राजस्व में वृद्धि के साथ सीमांचल के लोगों काफी राहत मिलेगी। रेलयात्री के अध्यक्ष बछराज नखत ने बताया कि बिहार की अंतिम सीमा पर अवस्थित ठाकुरगंज, बंगाल, नेपाल और बंगलादेश की सीमा से घिरा चिकेन नेक के रूप में जाना जा...