किशनगंज, अगस्त 26 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता रविवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने शहर के अतिव्यस्ततम इलाके ब्लॉक रोड में भातढाला पार्क के समीप एक ज्वेलरी शो रूम नेहा ज्वैलर्स में लाखो के चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना रविवार के मध्य रात्रि के बाद की है। बताया जाता है कि शो रूम से लगभग लाख रुपया और आभूषण की चोरी हुई है। चोर इतने शातिर थे कि उसने शो रूम में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए ताकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिले। चोरों ने शो रूम के पीछे घुसकर पीछे के दीवार को तोड़ा और घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी ने खुद घटनास्थल का जायजा लिया और बारीकी से जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष द्वारा एसएसबी 19 वी बटालियन के डॉग स्क़वायड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू हुई। स्वान दस्ता के जांच में पुलिस को क...