किशनगंज, अक्टूबर 30 -- किशनगंज। ठाकुरगंज में एनएच-327 ई स्थित जिरनगच्छ टोल प्लाजा इन दिनों इंट्री माफिया गिरोह का अड्डा बन गया है। बिना अवैध "इंट्री फीस" दिए गुजरने वाले ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट, लूट और बंधक बनाने की घटनाओं की खबर आये दिन मिलती रहती हैं। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। ठाकुरगंज की सड़कों खासकर एनएच 327 ई पर इन दिनों इंट्री माफिया का भय चरम पर है। सड़कों पर अवैध वसूली कर ओवरलोड ट्रकों और अन्य वाहनों को पास कराने का खेल चल रहा है। पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियों के बावजूद इन माफिया गिरोह का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे अब भी ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहे हैं। अधिकांश मामले पुलिस तक पहुंच भी नहीं पाते हैं। बाहर से आने वाले ट्रक ड्राइवर व मालिक पुलिस के पचड़े में पड़ने की बजाय अवैध वसूली क...