किशनगंज, जुलाई 14 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। रविवार को ठाकुरगंज शहर के धर्मकाटा चौक स्थित एक होटल में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) के अध्यक्ष सह जद यू प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक ने की। जनसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी मौजूद थे और मंच संचालक की भूमिका पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने निभाया। वहीं इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी के आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता और माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। उन्...