किशनगंज, दिसम्बर 2 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह एक क्वेक चिकित्सक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित चिकित्सक मो. रफीक आलम, निवासी डांगी बाड़ी, रोज़ की तरह डॉ. अब्दुल कलाम चौक स्थित अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे एक अज्ञात हमलावर ने पहले उनके नाक पर मुक्का मारकर नीचे गिराया तथा उसके बाद पेट के बाएं हिस्से में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के विरोध में रफीक आलम द्वारा शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में किसी तरह घर पहुंचे रफीक आलम बेहोश हो गए, जिसके बाद परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति ...