किशनगंज, जुलाई 10 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। हार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ ने बुधवार को ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बुधवार को धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा। बिहार राज्य आशा एवम आशा फेसिलेटर संघ के जिला महामंत्री पिंकी झा ने बताया कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी रूप में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के द्वारा लगातार प्रयास किए जाने के कारण संस्थागत प्रसव, जन्म मृत्यु दर, मातृ शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण कार्य में काफी प्रगति हुई है। संघ के द्वारा 14 सूत्री मांगों को रखा गया है, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व के समझौते को लागू करने, श्रम सम्मेलनों एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अनुशंसा के आलोक में आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवा घोषित कर उसे नियमित किया जाए।जब तक सरकारी सेवक घोषित नहीं किया जाता है, तब तक न्यून...