किशनगंज, अगस्त 21 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में आर्म्स लाइसेंसधारियों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि थानाक्षेत्र में आठ लोगों को सुरक्षा हेतु आर्म्स संग लाइसेंस जारी किए गए थे। इनमें से पांच आर्म्स थाने में जमा हो चुके हैं। शेष तीन लाइसेंसधारियों में से दो के आर्म्स का लाइसेंस सहित सत्यापन किया गया। वहीं पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के एक शस्त्र और लाइसेंस की भी जांच की गई है। चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। गुंडा पंजी में दर्ज लोगों की परेड कराई जा रही है और आर्म्स-लाइसेंस की जांच की प्रक्रिया जारी है। साथ ही उन व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है जो धन या बल प्रयोग के जरिए चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा...