किशनगंज, जून 25 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गलगलिया से अररिया रेल खंड पर ठकुरगंज से बीबीगंज रेल लाइन का प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता द्वारा निरीक्षण किया गया और पहली बार यहां ट्रेन का ट्रायल परिचालन हुआ। निरीक्षण के दौरान पूरे खंड को 25 केवी ओवरहेड तार से सफलतापूर्वक चार्ज किया गया। इसके पश्चात, मानक प्रक्रिया के तहत फॉल्ट परीक्षण किया गया और परीक्षण सफल होने के बाद एक विशेष ट्रेन को बीबीगंज से ठकुरगंज तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से विद्युत इंजन के माध्यम से ट्रायल कराया गया, जो पूर्णत: सफल रहा। इस अवसर पर प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता, एनएफ रेलवे संदीप कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, कटिहार सुरेन्द्र कुमार, मुख्य विद्युत अभियंता जनार्दन महंत, उप मुख्य विद्युत अभियंता विश्वम्भर नाथ, वॉ...