किशनगंज, जनवरी 5 -- ठाकुरगंज निज संवाददाता। ठाकुरगंज बायपास सड़क निर्माण एक बार फिर विवादों में घिर गया है। पहले जहां रैयत धारकों को मुआवजा दिए बिना निर्माण कार्य शुरू करने पर विवाद खड़ा हुआ था। वहीं अब बूढ़ी डांगी नदी को पाटकर सड़क बनाने का नया मामला सामने आया है। इस संबंध में भाजपा नेता कौशल यादव ने बायपास सड़क के अलाइनमेंट को दोषपूर्ण बताते हुए कहा कि ठाकुरगंज-मुरारीगछ मार्ग के मुंशी भीटा कब्रिस्तान के पीछे बहने वाली बूढ़ी डांगी नदी को मिट्टी से पाटा जा रहा है। यह भविष्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर सड़क को मोड़ा गया है। उसके मात्र 50 मीटर पश्चिम बिहार सरकार की जमीन है। जिसे छोड़कर नदी पर निर्माण किए जाने की साजिश रची जा रही है। इस काम से बसिरनगर, मुकरी बस्ती और ढिबरी मोहल्ले के लोग डरे-सहमे हैं। स्थानीय ना...