किशनगंज, दिसम्बर 28 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के शिवमंदिर से मुरारी गच्छ होते हुए बंगाल सीमा तक जाने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को पत्र लिखकर सड़क चौड़ीकरण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया है। अपने पत्र में श्री अग्रवाल ने बताया है कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के शिवमंदिर, बैरागीगाछ, धुलाबाड़ी होते हुए बंगाल सीमा मुरारी गच्छ तक जाने वाली सड़क ठाकुरगंज बाजार को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-31 से जोड़ने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, जिससे अक्सर जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड बिहार प्रांत में अनानास...