किशनगंज, फरवरी 24 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। शनिवार की देर रात को ग्रामीणों की सूचना पर जालिमिलिक गांव के समीप ठाकुरगंज पुलिस द्वारा तस्करी के नियत से 57 मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त किया है। पुलिस को अपनी ओर आते देख चालक व उसके साथ एक संदिग्ध भागने में सफल रहे। कार्रवाई देर रात्रि शनिवार को की गई है। शनिवार की देर रात्रि यूपी नंबर ट्रक तेज रफ्तार से जालिमिलिक गांव पीएम सड़क से बंगाल की ओर जा रही थी।तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर बिजली पोल व तार से टकरा गई।जिससे स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर ट्रक की घेराबंदी करके ठाकुरगंज पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी दल बल संग घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन इतने में ट्रक का चालक व मोटरसाइकिल से रास्ता दिखा रहे तीन से चार संदिग्ध फरार हो गए।जब पुलिस बल द्वारा ट्रक की तलाशी ...