किशनगंज, मई 19 -- ठाकुरगंज । एक संवाददाता नगर के वार्ड संख्या तीन में बना कंपोस्ट पीट या कचरा डंपिंग यार्ड वार्ड नंबर 3 के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। नगर के 12 वार्ड का कचड़ा इसी डंपिंग यार्ड में जमा कर दिया जाता है। जिससे फैलने वाली दुर्गंध और कचरे के फैलाव से नगर के चेंगमारी, मुरलीडांगी, चूड़ीनाला, कॉलोनी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय ग्रामीण परमेश्वर किस्कू, गोपाल टूडू ,धीरेन बास्की, रावण ,कार्तिक, चेंगमारी के संजीव कुमार गणेश ,सतनारायण पंडित, रमेश हंसदा आदि लोग बताते हैं कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर तीन में चाय पत्ती बागान के बगल में कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। जिसकी न तो घेराबंदी की गई है और ना ही किसी तरह इसे सुरक्षित किया गया है। जिससे पूर्व दिशा या पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा के क...