किशनगंज, नवम्बर 28 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। आदर्श थाना ठाकुरगंज में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने बाल विवाह उन्मूलन का संकल्प लिया। इसी क्रम में गलगलिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भी बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने बाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूक रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...