किशनगंज, मई 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। पुलिस कप्तान सागर कुमार के द्वारा गुरुवार को ठाकुरगंज आदर्श थाना, इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इसके बाद ठाकुरगंज सर्किल के विभिन्न थानों के कांडो की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए। इसके साथ नियमित गश्ती, निर्गत वारंट,कुर्की जब्ती के निष्पादन की गहन समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में सभी मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके साथ भूमि विवाद को सही समय पर सुनवाई संग निष्पादन की बात कही। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में थानाध्यक्षों को कहा कि सही कार्य करने वाले पुरूस्कृत होगे व लापरवाही बरतने वालो पर कारवाई तय है। पब्लिक व पुलिस के सबंध को और प्रगाढ़ बनाने के लिए समय -समय पर बैठक करने की बात कही। इसके साथ उन्होने थाने आये फरियादियों संग अच्छे व्यवहार के साथ फरियाद सुनन...