किशनगंज, सितम्बर 29 -- किशनगंज, संवाददाता किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार कुशवाहा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रविवार को एसपी सागर कुमार के आदेश पर की गई। निलंबित किए गए अवर निरीक्षक पर आरोप है कि वे अनुसंधान कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे और लगातार लापरवाही बरत रहे थे, जिससे मामलों के निष्पादन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है। अनुसंधान जैसे गंभीर कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता दिखा रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने चेतावनी ...