किशनगंज, जून 17 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। अररिया - गलगलिया नव निर्मित रेलखंड पर आजादी के बाद पहली बार जल्द दौड़ेगी ट्रेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उक्त रेलखंड का उद्घाटन कर सीमांचल के लोगो को रेल यात्रा करने की सौगात देंगे । यह बात अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर कही । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नव निर्मित अररिया गलगलिया नवनिर्मित रेलखंड का विंडो ट्रैलिंग इंस्पेक्शन करने सोमवार को रेलवे कंस्ट्रक्शन के जीएम अपने काफिले के साथ अररिया से गलगलिया स्टेशन का निरीक्षण को पहुचे थे। रेल अधिकारियों के साथ अररिया सांसद प्रदीप सिंह भी शामिल थे। इस संबंध में अररिया सांसद श्री सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से अबतक रेल सुविधा से वंचित इस नए रेलखंड पर प्रधानमंत्री जल्द ही उद्घाटन कर आमलोगों को तोहफा देंगे । जिससे रेल स...