किशनगंज, अप्रैल 28 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। ठाकुरगंज ग्रामीण सखुआ डाली पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन भेदोंमनी के बूथ संख्या 298/299 पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। प्रखंड के सखुआडाली पंचायत के पूर्व मुखिया सह किसान मोर्चा प्रदेश कार्य करनी सदस्य मोहन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री के मन की बात का 121वा संस्करण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम में मारे गए लोगों को याद करते हुए की। उन्होंने कहा- इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। पूरे विश्व ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से देश के लोगों का खून खौल रहा है। पीड़ित परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने देशवासियों से अपील किया कि एक पौधा अपने मां के नाम जरूर लगाए। कार्य...