किशनगंज, दिसम्बर 12 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरिया, नया प्राथमिक विद्यालय मालाकाटा और नया प्राथमिक विद्यालय छैतनगुड़ी में शुक्रवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने खीर, पुड़ी और सब्जी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। भोजन वितरण के दौरान स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा।इस मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे। बीआरपी (एमडीएम) पंचदेव यादव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध कराया जाता है। विशेष अवसरों पर तिथि भोजन का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों में उत्साह बढ़े और विद्यालय से जुड़ाव की भावना विकसित हो। उन्होंने बताया कि तिथि भोजन का उद्देश्य ग्रामीण समाज की सामूहिक भोजन परंपरा को...