लखनऊ, जुलाई 12 -- नगर निगम की लापरवाही से ठाकुरगंज में मंजू टंडन ढाल के पास शनिवार सुबह खुले नाले में गिर गया। बारिश के बाद नाले में तेज बहाव के कारण युवक का कुछ पता नहीं चला। पानी की रफ्तार के साथ वह भी बह गया। युवक के बेटे के शोर मचाने पर लोग दौड़े, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जानकारी होने पर पुलिस, नगर निगम, अग्निशमन विभाग तथा एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। नाले में कचरा भरा होने के कारण खोजबीन में दिक्कतें आईं। राधाग्राम में मंजू टंडन ढाल के पास झोपड़ी डालकर पुताई कारीगर सुरेश (44) परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पिता गरीबे, पत्नी रेनू, बेटा मयंक, अंश व बेटी अंशिका हैं। पत्नी रेनू ने बताया कि शनिवार सुबह तेज बारिश हो रही थी। पति सुरेश को काम पर जाना था। बारिश के बीच सुबह करीब 7:30 बजे पैदल ही वह काम पर चले गए। सड़क पर पानी ...