किशनगंज, मार्च 3 -- किशनगंज। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार उन्मूलन के लिए एसपी कीटनाशक छिड़काव अभियान की 28 फरवरी को शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य जनस्वास्थ्य की रक्षा और कालाजार को जड़ से समाप्त करना है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया कि कालाजार एक जीवाणु जनित बीमारी है, जो बालू मक्खी के काटने से फैलती है। यह रोग मिट्टी और कच्चे मकानों की दीवारों में पनपने वाली मक्खियों के माध्यम से इंसानों तक पहुंचता है। यदि समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। छिड़काव अभियान इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यह बालू मक्खी को नष्ट कर संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ता है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत ठाकुरगंज में कीटनाशक छिड़काव कार्यक्रम के तहत रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के क...