किशनगंज, सितम्बर 2 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। नगर क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर रोड कचहरी पाड़ा में मिलन संघ पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा के पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। पूजा समिति के सक्रिय सदस्य पंकज जाजोडिया और सन्नी झा ने पुरोहित जयंत गांगुली की उपस्थिति में विधिवत खुटी पूजन किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य अमित सिन्हा और शांतनु मंडल ने बताया कि आगामी 22 सितंबर से कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा की शुरुआत होगी। पूजा पंडाल और प्रतिमा का निर्माण बंगाल के विशेष कारीगर करेंगे, जबकि ठाकुरगंज के डेकोरेटर लाइटिंग एवं सजावट का कार्य संभालेंगे। कार्यक्रम में समिति के सदस्य रामकरण सिंह, बिशू अधिकारी, बिट्टू गारोदिया, रोहन राय, रोहित साह, राहुल यादव, अनिक राय, निक राय, आदित्य राय, अभिनव राय, कुश सिंह, गोपी यादव समेत कई प्रतिष्ठित सदस्य मौजू...