किशनगंज, जुलाई 9 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के चुरली में नवीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) भवन में मंगलवार को ओपीडी सेवा की शुरुआत हुई। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने एपीएचसी का उद्घाटन किया। मौके पर डीपीएम मो. मुनाजिम , एमओआईसी अखलाकुर रहमान, डीडीए सुमन सिंहा,बीएचएम बसन्त कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, हसनैन फारूकी,स्थानीय मुखिया अनुपमा देवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास जारी है। जिसका परिणाम है कि चुरली में एपीएचसी भवन में आज से स्वास्थ्य सेवा शुरू हो गई। स्थानीय ग्रामीणों को अब नहीं जाना होगा दूर , गांव...