लखनऊ, अक्टूबर 13 -- दवाओं में नमी लगने और गुणवत्ता प्रभावित होने के डर से ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल ने चार दवाओं को मेडिकल कारपोरेशन के वेयर हाउस में वापस कर दिया गया है। मेडिकल कारपोरेशन की ओर से शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में दवाएं भेजी गई हैं, जिनमें कई दवाओं में नमी की शिकायत मिल रही है। आरोप है कि रैपर खोलते ही दवाएं पाउडर बनाकर गिर जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कई मरीज दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए दवाओं को वापस किया गया है। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में एंटीबायोटिक सिप्रोफ्लॉक्सिन 500 मिग्रा बैच नंबर सीपीटी 24076 है। दवा की एक्सपायरी डेट अगस्त 2027 है। अमलोडिपिन बैच नंबर बीटी 1312, टेल्मीसार्टन 40 एमजी बैच नंबर 384टीटीएफ 004 व डाईसाइक्लोमाइन बैच नंबर टीए 25185 की आपूर्ति मेडिकल क...