लखनऊ, दिसम्बर 1 -- ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में महिला का आयुष्मान योजना से कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है। खास बात है कि कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद महिला मरीज पलथी मारकर जमीन पर बैठ सकेगी। खेती बाड़ी भी कर सकती है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पहली बार डायरेक्ट एंटीरियर अप्रोच (डीएए) विधि से कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण किया गया है। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि बीकेटी की महिला गुड्डी (58) का सड़क पार करते समय एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कूल्हे का गोला टूट गया था। दो माह तक वह परिवारीजन गुड्डी को इधर-उधर डॉक्टरों को दिखाते रहे, लेकिन लाभ नहीं मिला। करीब पांच दिन पहले परिवारीजनों ने ठाकुरगंज अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजेश प्रजापति को ओपीडी में दिखाया। डॉ. राजेश ने जांच आदि करवाकर कूल्हा प्रत्...