किशनगंज, दिसम्बर 11 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बोतल विदेशी शराब जब्त की है। हालांकि, पुलिस को देखते ही तस्कर झोला छोड़ फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर विदेशी शराब की होम डिलीवरी करने की फिराक में है। जानकारी के आधार पर एंटी लिकर दस्ता प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अस्पताल चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर निगरानी शुरू की। इसी दौरान अर्जुन टी स्टॉल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में झोला लिए घूमता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही वह झोला छोड़कर भाग गया। झोले की तलाशी लेने पर उसमें पांच बोतल (तीन लीटर और 375 एमएल) विदेशी शराब बरामद हुई। शराब की बोतलों को छिपाने के लि...