किशनगंज, सितम्बर 14 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता सीमांचल क्षेत्र के लोगों का दशकों पुराना सपना आखिरकार 15 सितम्बर को पूरा होने जा रहा है। अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ठाकुरगंज-अररिया नए रेलखंड का लोकार्पण करेंगे। इसी मौके पर इस रेलखंड पर सवारी गाड़ी के परिचालन की भी शुरुआत की जाएगी। इस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार वर्षों से किया जा रहा था। जिससे पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मालगाड़ी को पहली बार इस ट्रैक से गुजरते देख लोगों को भरोसा हुआ कि अब वर्षों का इंतजार पूरी होने वाली है। यह नया रेलखंड न केवल सीमांचल के यात्रियों को देशभर से बेहतर कनेक्टिविटी देगा, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के तहत बने इस 110...