किशनगंज, अगस्त 26 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता ठाकुरगंज-खारूदाह मार्ग पर सोमवार दोपहर किसान चौक के पास स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में नौ वर्षीय छात्र मुनाफ़ हसन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल के निकट भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह के आवास पर भाजयुमो की बैठक चल रही थी। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता कौशल किशोर यादव, गौतम चंद्रवंशी, अतुल सिंह, अजय राय, लक्ष्मण और सन्नी झा ने घायल बच्चे को तत्काल अपने वाहन से नियाज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचाया। बच्चे का एक पांव बुरी तरह जख्मी हो गया था और खून काफी बह गया था। बाद में बच्चे को गंभीर स्थिति देखते हुए सिलीगुड़ी के एक निजी क्लीनिक में रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर बच्चे के पिता मुस्ता हसन उर्फ प्रिंस (पूर्व मुखिया, छैतल ...