नई दिल्ली, मई 7 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उद्धव ठाकरे गुट से स्थानीय निकाय चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। इससे पहले ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को धनुष-बाण का चुनाव चिह्न देने के फैसले के खिलाफ अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने शिवसेना (उबाठा) की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि समय की कमी के कारण इस मामले पर अदालत की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद ही सुनवाई हो सकेगी। सिब्बल ने कहा कि शिवसेना के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल शिंदे गुट स्थानीय निकाय चुनावों में करेगा और यह खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में मायने रखेगा। हालांकि, न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आश्चर्य जताया कि स्थानीय निक...