पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर/ कलीनगर। कवि सम्मेलन और रंगारंग कार्यक्रम के साथ गोमती महोत्सव का समापन हो गया। इस दौरान लोगों को और कवियों को विधायक और एसडीएम ने सम्मानित भी किया। शाम को हुए कवि सम्मेलन में संजय पांडेय गौहर न पढा कि हर बार गोमती पे, आना पड़ेगा फिर तो हर बार गोमती पे।जग पावन है मन भावन है अति शोभन धाम है धेनुमती को। प्रदीप मिश्र ने सुनाया गोमती की वजह से है पावन जमीं,आकर फुलहर में डुबकी लगा लीजिए।कवि उमेश त्रिगुणायत अदभुत ने अपनी हास्य रचनाओं से लोगों को गुदगुदाया तो बरेली से पधारे राजेश शर्मा ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतकार अविनाश मिश्र, विकास आर्य स्वप्न और डाक्टर नीराजना शर्मा की रचनाएं लोगों को अच्छा संदेश देने के साथ ही उनके दिलों में उतर गईं। कार्यक्रम के संयोजक व संचालक सतीश मिश्र ने शांति सौ...