नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Gensol Engineering news: जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके पूर्व शीर्ष अधिकारियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने फंड डायवर्जन और कॉर्पोरेट गवर्नेंस की विफलताओं को देखते हुए जेनसोल इंजीनियरिंग और कंपनी के अधिकारी रहे अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को सिक्योरिटी मार्केटसे प्रतिबंधित करने के अपने अंतरिम आदेश को बरकरार रखा है। बता दें कि शेयर बाजार में यह कंपनी लिस्टेड है और इसके शेयर की ट्रेडिंग फिलहाल ठप है। इस शेयर की आखिरी कीमत 46 रुपये के स्तर पर है। इसके अलावा सेबी ने कहा कि ईवी मोबिकिटी के जग्गी बंधु-स्लिंग, जेनसोल में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के पद पर बने रहने से वंचित रहेंगे। अंतिम आदेश ऐसे समय में आया है जब कंपनी अदालत द्वारा नियुक्त पेशेवर की देखरेख में दिवाल...