नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- WhatsApp की सर्विसेस ठप हो गई हैं। हजारों लोगों ने वॉट्सऐप के ठीक से काम न करने की शिकायत की है। आउटेज से प्रभावित लोग न तो वॉट्सऐप मैसेज भेज पा रहे हैं न ही रिसीव कर पा रहे हैं। वॉट्सऐप पर गुस्सा निकालने के लिए लोग सोशल मीडिया X का सहारा ले रहे हैं। मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत ही नहीं अमेरिका और अन्य क्षेत्रों के यूजर्स भी मैसेज भेजने और ऐप का उपयोग करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अमेरिका और भारत दोनों वेबसाइट्स के डाउनडिटेक्टर डेटा से पता चलता है कि शाम 7:40 बजे से कुछ समय पहले आउटेज रिपोर्ट में तेज उछाल आया, जिसमें अमेरिका में 628 और भारत में 655 रिपोर्ट सबसे ज्यादा थीं। सबसे ज्यादा रिपोर्ट की जाने वाली समस्या मैसेज भेजने में है, इसके बाद ऐप से संबंधित एरर और मैसेज न प्राप्त करने की हैं। ...