आरा, जुलाई 19 -- तरारी, संवाद सूत्र। बिहटा में ठनका से मृत महिला के आश्रित के बैंक खाते में तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से चार लाख राशि आपदा कोष से दी गई। तरारी सीओ अमीर आजिम ने बताया कि बिहटा पंचायत समिति सदस्य रामाशंकर सिंह की पहल पर भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से ठनका गिरने से मृत प्रभावती देवी के पति के बैंक खाते में चार लाख की राशि आरटीजीएस के माध्यम से जमा की गई। गौरतलब हो कि गुरुवार को बिहटा बाधार में रोपनी कर घर वापस लौटने के दौरान प्रभावती देवी पर आसमां से ठनका गिर पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई थी। वहीं एक साथ रोपनी कर बगल के खेत की मेढ़ पर आ रही सात महिलाओं की जान बाल-बाल बच गई थी। इकलौती पुत्री तेतरी कुमारी रो-रोकर बेहाल है। वहीं मजदूरी कर एकमात्र कमाने वाली पत्नी की मौत से मानसिक कमजोर पति शिवजी चौधरी को मानो काठ मार गया है। ----

हि...