हाजीपुर, जून 27 -- महनार। संवाद सूत्र महनार प्रखंड के वासुदेवपुर चंदेल में समाजसेवी ई. रवीन्द्र सिंह ने आकाशीय बिजली से मरी इंदू देवी के परिजनों से मुलाकात की। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं और हरसंभव सहायता करने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ की कामना भी की। उन्होंने बिजली से झुलसे लोगों से भी मुलाकात की। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला इंदु देवी की पिछले दिनों मौत हो गई थी। वहीं दो लोग सियाराम पासवान एवं उनका भगिना होरिल कुमार पिता लक्ष्मण पासवान झुलस गए थे। मौके पर ई. रवीन्द्र सिंह के साथ सतीश सिंह, आदित्य कुमार सिंह आंशु, सनोज कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे। महनार-01- गुरुवार को मृतक के परिजनों से मिलते ...