जमुई, जुलाई 30 -- जमुई। कार्यालयल संवाददाता डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय परिसर से वज्रपात सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , नजारत उप समाहर्ता भानू प्रकाश , ओएसडी सह आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रभारी पदस्थ नागमणि कुमार वर्मा समेत कई ओहदेदार मौके पर मौजूद थे। श्री नवीन ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिला के लोगों को ठनका से बचाने के लिए जन जागरूकता मुहिम चलाने का फैसला लिया है। इसी निर्णय के अंतर्गत जिले के चुनिंदा छः प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में वज्रपात सुरक्षा रथ घूमेगा और वहां के निवासियों को आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों को सुझाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हर साल तड़ित से कई लोग असमय काल के गाल में चले जाते हैं। लोगों के असामयिक निधन से परिवार के साथ राज्य को अपूरणीय क्षति होती...