अररिया, अप्रैल 11 -- वज्रपात की चपेट में आने से रानीगंज में 55 वर्षीया महिला की मौत बौसीं के मझुवा पूरब पंचायत के लकुनमा गांव में गुरुवार सुबह की घटना तेज बारिश के साथ गिरा ठनका, घर के बरामदे में बैठी थी महिला रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड स्थित बौंसी थाना क्षेत्र के मझुवा पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड छह लकुनमा मंडल टोला में गुरुवार की अहले सुबह ठनका की चपेट में आने से 55 वर्षीया एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका रेखा कुमारी लकुनमा वार्ड छह मंडल टोला निवासी स्व बिशो मंडल की पत्नी थी। घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ ठनका गिरा। इस कारण रेखा देवी गंभीर रूप से झुलस गई । वहीं बगल के एक पेड़ में आग लग गयी। इधर आनन-फानन में झुलसी रेखा देवी को इलाज के लिए अस...