समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के रायपुर में ठनका से झुलसकर मवेशी के साथ किसान की मौत हो गई। हादसा रविवार को दिन के 2.30 बजे में हुई। मृतक की पहचान रायपुर वार्ड 5 निवासी जगदीश पासवान का पुत्र रमसो पासवान (48) के रूप में की गई। बताया गया है कि रविवार को किसान अपने गांव के पंचायत सरकार भवन के पीछे चौर में भैंस को चारा चराने ले गये थे। इसी बीच बारिश व ठनका कड़कने लगी। वे भैंस को घर की ओर लेकर चले ही थे कि जोर की आवाज के साथ उनके पास ठनका गिर पड़ा। जिससे किसान और भैंस दोनों झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोग चौर की ओर दौड़ पड़े। जहां किसान के साथ भैंस भी मृत पाया गया। लोगों ने इसकी सूचना मुखिया अंजू कुमारी को दी। इसके बाद मुखिया सहित समाज के प्रमुख लोग घटनास्थल पहुंचकर लोगो...