रांची, सितम्बर 15 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड के हेसलपिरी गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आकर दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा पीड़ित परिजनों से मिले। मौके पर सीओ ने परिजनों को आश्वस्त किया कि कागजी प्रकिया पूर्ण होते ही मृतक बालगोविंद महतो और उदयनाथ महतो के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं बीडीओ धीरज कुमार ने आश्वस्त किया कि परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ जल्द दिया जाएगा। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार गांव के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...