औरंगाबाद, अगस्त 6 -- नबीनगर प्रखंड के गम्हरिया गांव में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर रतन गांव निवासी 44 वर्षीय कृष्णानंद बैठा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से 11 लोग धान की रोपाई के लिए गम्हरिया आए थे। सभी एक खेत में काम कर रहे थे लेकिन कृष्णानंद अकेले दूसरे खेत में रोपाई करने गए। तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए। साथी मजदूर उन्हें तुरंत नजदीकी निजी क्लीनिक ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...